इंदौर को मिलेगी बड़ी सौग़ात, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अगले माह प्रारंभ होगी बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: October 20, 2022

इंदौर। चिकित्सा के क्षेत्र में इंदौर को अगले माह एक बड़ी सौग़ात मिलेगी। शासकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 नवंबर तक बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट प्रारंभ हो जाएगी। सांसद शंकर लालवानी और संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज इस संबंध में चल रहे कार्यों का अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया।


डॉ. ए.डी. भटनागर ने बताया कि इस यूनिट का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। सांसद लालवानी ने कहा कि इस यूनिट में बनाए जाने वाले कुल 10 बेड में से पाँच बच्चों के लिए आरक्षित रखे जाएं शेष पाँच अन्य के लिए उपलब्ध रखे जॉंए।

Also Read: Diwali party 2022 : Kriti Sanon की प्री दिवाली पार्टी में दिखें होट लुक में कई एक्टर और एक्ट्रेस, सामने आई ये तस्वीरें

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी डॉक्टर्स और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य द्रुतगति से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त राजस्व रजनीश कसेरा और डॉ. सुमित शुक्ला भी उपस्थित थे।