Indore: अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिले में 100 वर्ष के मतदाताओं को किया जाएगा सम्मानित

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 30, 2022

इंदौर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है उनका सम्मान किया जायेगा।

सम्मान समारोह जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष क्रमांक 111 कलेक्टर कार्यालय में प्रात: साढ़े 11 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर इंदौर जिले के सात ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Indore: अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिले में 100 वर्ष के मतदाताओं को किया जाएगा सम्मानित

Also Read: Rajasthan: अलवर में नाबालिक के साथ 8 युवकों ने किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

इन सभी मतदाताओं को समारोह स्थल पर लाने एवं समारोह उपरांत वापस घर छोड़ने के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर मतदाताओं के सम्मान हेतु समिति गठित की गई है।