महापौर के आग्रह पर एक हुआ इंदौर – दीपावली की तरह सजा शहर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 21, 2024

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह एवं विद्युत प्रभारी श्री जीतु यादव ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को इंदौर शहर में हर्षोउल्लास से बनाने के क्रम में शहर के विभिन्न मॉल, रेस्टोरेन्ट, होटल, बाजार व अन्य भवनो के साथ ही शासकीय भवन में आकर्षक विद्युत सज्जा कि गई।

महापौर के आग्रह पर एक हुआ इंदौर - दीपावली की तरह सजा शहर

महापौर भार्गव, आयुक्त सिंह व प्रभारी यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के क्रम में इंदौर के शासकीय भवनो के साथ ही शहर के प्रमुख चौराहो, रोटरी, डिवाईडर, ब्रिज व अन्य स्थानो पर आकर्षक विद्युत सज्जा कि गई, जिनमें राजबाडा उद्यान मां अहिल्या प्रतिमा, पिपल्याहाना ब्रिज, शास्त्री ब्रिज, निगम मुख्यालय, नेहरू स्टेडियम, एआईसीटीसीएल, सरवटे बस स्टेण्ड, कृष्णपुरा छत्री, देवी अहिल्या उद्यान राजबाडा, लक्ष्मी प्रतिमा चौराहा, बडा गणपति चौराहा सुभाषचन्द्र बोस प्रतिमा, राजमोहल्ला चौराहा शहीद भगतसिंह प्रतिमा, गांधी हॉल शास्त्री प्रतिमा, एमआर 10 चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा, कुलकर्णी नगर चौराहा, सुभाष नगर चौराहा, तीन पुलिया चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, विजय नगर चौराहा श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रतिमा, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, निपानिया गांव राम मंदिर चौराहा, अटल द्वार, मालवा मिल चौराहा, जंजीरवाला चौराहा वीर सावरकर प्रतिमा, लेन्टर्न चौराहा, गिटार चौराहा, बंगाली ब्रिज बोगदा चौराहा, पिपलियाहाना ब्रिज बोगदा चौराहा, पलासिया चौराहा तिलक प्रतिमा, एमवायएच चौराहा बाफना प्रतिमा, शिवाजी वाटिाक चौराहा शिवाजी प्रतिमा, गीता भवन चौराहा श्री अम्बेडकर प्रतिमा, कलेक्टर चौराहा श्री हेमू कालानी प्रतिमा, राजीव गांधी चौराहा, अमितेश नगर पानी की टंकी चौराहा, नर्मदा नगर चौराहा, गोपुर चौराहा, प्रजापत राम मंदिर चौराहा, चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा चौराहा, महूनाका चौराहा महाराणा प्रताप प्रतिमा, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा स्वामी विवेकानंद प्रतिमा, रणजीत हनुमान मंदिर चौराहा विश्रामबाग राममंदिर प्रतिकृति, एअरपोर्ट के सामने देवी अहिल्या प्रतिमा, परदेशीपुरा चौराहा, इंदिरा प्रतिमा चौराहा, अग्रसेन चौराहा, नवलखा चौराहा सहित शहर के प्रमुख चौराहो, रोटरी, स्थानो पर निगम द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा कि गई।

महापौर के आग्रह पर एक हुआ इंदौर - दीपावली की तरह सजा शहर

विदित हो कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में शहर के विभिन्न व्यवसायिक, सामाजिक, शेक्षणिक, स्कुल, कॉलेज, बाजार एसोसिएशन से 22 जनवरी को शहर में हर्षोल्लास से मनाने के साथ ही श्री राम जी एवं श्री राममंदिर की प्रतिकृति अपने संस्थान में लगाने हेतु अनुरोध तथा पत्र प्रेषित किया गया था। महापौर के आग्रह पर शहर के मॉल, रेस्टोरेन्ट, होटल, स्कुल, कॉलेज, बाजार व अन्य व्यवसायिक संस्स्थानो द्वारा अपने संस्थान में आकर्षक विद्युत सज्जा कि जाकर, अपने-अपने संस्स्थान में श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भी रखी गई तथा दिनांक 22 जनवरी को अपने संस्थान में विशेष उत्सव व पुजन भी रखे जा रहे है।