Indore : खेल मंत्री ने लॉन टेनिस में आजमाये अपने हाथ, आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 7, 2022

इंदौर। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज इंदौर में मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित आईटीएफ पुरुष 25 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Indore : खेल मंत्री ने लॉन टेनिस में आजमाये अपने हाथ, आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

इंदौर में आज खेल मंत्री ने भी लॉन टेनिस में अपने हाथ आजमाये

इस अवसर पर मंत्री सिंधिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा भी की। इस अवसर पर टेनिस महासंघ के महासचिव श्री अनिल धूपर भी मौजूद थे। बताया गया कि 8 नवंबर से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ होंगे। वहीं 6 व 7 नवंबर को क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में पुरुष एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे।

Also Read: मंत्री सिंधिया का ऐलान – खेल संकुल का काम मार्च 2023 तक पूरा होगा

प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमेरिका, इजराइल, यूक्रेन, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, सर्बिया, जापान, ब्राजील, द. कोरिया, इटली, मलेशिया के 60 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री अर्जुन धूपर ने बताया कि 25 हजार डॉलर इनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता इंदौर में पहली बार होने जा रही है।