Indore : इस दिन से शुरू होगी शिव महापुराण कथा, विधायक शुक्ला घर-घर बाटेंगे निमंत्रण पत्र

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 22, 2022

इंदौर(Indore) :  विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आस्था के प्रसिद्ध संत प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से आयोजित की जा रही श्री शिव महापुराण कथा के निमंत्रण पत्र घर-घर बांटने के अभियान की शुरुआत आज दोपहर से की जा रही है । इस कथा का पहला निमंत्रण प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश जी को दिया जाएगा और दूसरा निमंत्रण सृष्टि के संचालन कर्ता भगवान शिव को अर्पित किया जाएगा ।

Read More : Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

विधायक शुक्ला ने बताया कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र के दलाल बाग के विशाल मैदान पर 24 से 30 नवंबर तक शिव पुराण के प्रखंड विद्वान प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया गया है । इस कथा में जन-जन को निमंत्रित करने के लिए हर घर जाकर निमंत्रण पत्र दिया जाएगा । नागरिकों से यह आग्रह किया जाएगा कि वह अपने परिवार सहित इस कथा में पधारे और कथा का श्रवण करें । इस अभियान की शुरुआत आज शनिवार को दोपहर 2:00 बजे मरी माता चौराहा पर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में गणेश जी को निमंत्रण पत्र देने के साथ की जाएगी । उसके बाद में फिर दूसरा निमंत्रण पत्र किला मैदान में स्थित जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर भगवान शिव को दिया जाएगा ।

Read More : MMS वाली एक्ट्रेस Anjali Arora ने एक बार फिर शेयर किया हॉट वीडियो, तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें

विधायक शुक्ला ने बताया कि इसके पश्चात वे अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 9 में घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटने का कार्य करेंगे । इस दौरान वार्ड के नागरिकों के साथ मुलाकात भी की जाएगी । सभी को दीपोत्सव के पर्व की शुभकामनाएं भी दी जाएगी ।