इंदौर में अब तक साढ़े 10 इंच से अधिक औसत वर्षा हुई दर्ज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 14, 2022

इंदौर(Indore) : इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 268.3 मिलीमीटर (साढ़े 10 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 163.1 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 6 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

Read More : यो यो हनी सिंह के गाने को बेंन करने को लेकर कोंग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्र

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 331 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 216 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 296.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 341 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 157 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 100.7 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 106 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 137 मिलीमीटर, देपालपुर में 222.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 249.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।