यो यो हनी सिंह के गाने को बेंन करने को लेकर कोंग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्र

pallavi_sharma
Published on:

यो यो हनी सिंह का नया गाना क, ख, ग हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसको लेकर इंदौर शहर कोंग्रेस कमिटी द्वारा आपत्ति ली गई है। व इस गाने को बेन करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है दरसअल हाल ही में रिलीज़ हुए क, ख, ग गाने में अपशब्द व दिवार्थी शब्दो के उपयोग से यह छोटे छोटे बच्चो पर गलत असर करेगा हिंदी वर्ण माला के उपयोग से इसे बच्चे भी सुनेगे, ओर इसी तरह की मानसिकता से प्रभावित होंगे, जैसे कि आज कल की वेब सीरीज व अल्बम पर बिना किसी तरह की रोक टोक किये, एक्शन के नाम पर जो कुछ परोसा जा रहा है उसका बच्चो के दिमाग पर गहरा असर पड़ रहा है, जिससे वे कम उम्र में ही गुनाह की दुनिया का हिस्सा बनते चले जा रहे है।

Also Read – टैक्स नही भरते है तो भी बनवा ले पेन कार्ड, मिलेंगे ये फायदे

शहर कोंग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि पार्टी द्वारा यो यो हनी सिंह गायक द्वारा हिंदी वर्ण माला का उपयोग कर एक गाना बनाया जिसमे वर्ण माला के शब्दो को लेकर पूरे गाने मै अपशब्द एवम दिवार्थी शब्दो का प्रयोग किया है,इस तरह के गाने छोटे बच्चो के दिमाग पर कितना बुरा असर डाल रहे है,बच्चो मै अपनी शुरआती शिक्षा मै इस तरह का हिंदी वर्ण माला का उपयोग सही शिक्षा के लीये किया जाता है,मगर महज पेसो के लीये इस तरह से उपयोग कदाचित नगावरा है,इस गाने पर प्रतिबंध लगाने के लीये कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर गाने को तत्काल बैन करने की मांग करी है।