Indore : कोचिंग संस्थानो में लगी पुलिस की पाठशाला, छात्रो को पढाया सामाजिक एवं साईबर जागरुकता का पाठ

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 11, 2022

इंदौर। वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड एवं अपराधों से सुरक्षा एवं इनसे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता लाने नशे की लत से लोगों को दूर रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर व अति. पुलिस आयुक्त (का. व्य. ) मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लोगों को साइबर अपराधों एवं नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन 4 आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस के थाना भवर कुआं के थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया अपनी टीम के साथ भंवरकुआं स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे। छात्र छात्राओ को भँवरकुआं पुलिस द्वारा सामाजिक जागरुकता की पाठशाला के साथ साथ साईबर ठगी के मामलो में सतर्कता व सावधानियां से उपयोग करने की बात बताई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अननोन आईडेंटिटी के लोगों द्वारा की जा रही चेटिंग और हैरेसमेंट के बारे में भी जागरूक किया गया।

Indore : कोचिंग संस्थानो में लगी पुलिस की पाठशाला, छात्रो को पढाया सामाजिक एवं साईबर जागरुकता का पाठ

छात्र छात्राओ को नशा व मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी देकर नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्हें पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस और सिलेबस की तैयारी कैसे करें यह भी बताया गया।

Also Read: पुलिस कमिश्नर इंदौर ने अपराध समीक्षा हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

Indore : कोचिंग संस्थानो में लगी पुलिस की पाठशाला, छात्रो को पढाया सामाजिक एवं साईबर जागरुकता का पाठ

इस अवसर पर कोचिंग संस्थान संचालको के साथ सैकडो का संख्या में छात्र छात्राओ मौजूद रहे । भँवरकुआं पुलिस की इस सामाजिक पहल से संस्थान में उत्साह देखा गया है। भँवरकुआं पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को किया जाएगा जागरूक ताकि उत्पीड़न और ठगी के शिकार ना हो एवं नशे की लत से दूर रहें और अपना भविष्य सवार सकें ।