इंदौर। जैन सोशल ग्रुप इंदौर लीजेंड द्वारा होटल पार्क में अपने 170 से अधिक कपल्स के लिए अवॉर्ड फंक्शन के साथ ही भव्य शपथ विधि कार्यक्रम किया गया। ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश परिधि जैन ने बताया कि रंगारंग शपथ विधि कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष के रूप मे अमित करुणा चौधरी , सचिव दीपेश मिताली जैन को जेएसजी इंदौर रीजन चैयरमेन राजेन्द्र जैन ने एवं चेयरमेन इलेक्ट्र-वन नीलेश प्रियंका वेद ने सभी बोर्ड मेंबर्स को अपने अपने पद की शपथ दिलाते हुए जैन सोशल ग्रुप के उद्देश्यों का पालन करने की बात की।
Read More : Skin Care Tips : ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं सिर्फ 1 टमाटर, face पर आएगा गजब का नूर
कार्यक्रम में जहां एक और सभी मेंबर्स ने शपथ विधि के कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक तरीके से भाग लिया वही फुकरे कपल ,झांसी की रानी ,संतूर मॉम , हम तुम कपल, तूफानी कपल , पत्नीव्रता पति , फेसबुक इंस्टाग्राम पर सवार्धिक लाइक्स आदि की 7 विभिन्न कैटेगरीज में सभी मेंबर से नॉमिनेशन मंगाए गए जिसमे ऑनलाइन वोटिंग द्वारा विजेता उपविजेता का निर्णय किया गया।
![Indore : जेएसजी लीजेंड की शपथ और फूकरे अवार्ड नाईट का समापन 5](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-06-at-3.52.38-PM-e1683369164618.jpeg)
Read More : MP Govt Jobs 2023: प्रदेश के इन दो विभागों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें फटाफट आवेदन
विभिन्न नॉमिनेशन में सल्पेश पिंकी सिंगी, सीमा संजय जैन, नेहा वैभव तातेड़,निखिल श्वेता शाह, गुंजन शिखा कोठारी, विपुल रुचि मालू, अभिषेक पूनम जैन, आनंद कविता मारडिया आदि विजेता घोषित किये गए । एंकर चिराग ने बहुत ही रोचक गेम्स खिलाएं कार्यक्रम के दौरान जेएसजी रीजन से पधारे सपन निकिता नाहटा, अनिल राखेचा, योगेश साधना अजमेरा, दिव्यादित्य कोठारी, कविता मनोज संचेती, नीलेश ज्योति बडेरा, अरविंद रचना कोठारी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत अरविंद बेताला ,निमेष दलाल, राजेश जैन आदि ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष पूनम कटारिया ने किया। आभार उपाध्यक्ष नीलेश सोनिका मांडोत ने माना।