MP Govt Jobs 2023: प्रदेश के इन दो विभागों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें फटाफट आवेदन

Simran Vaidya
Published on:

MP Govt Jobs 2023 : मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए पृथक पृथक विभागों में गवर्नमेंट जॉब निकली हैं। जिसमे एक जॉब मध्यप्रदेश कार्यालय नगर परिषद जिला शहडोल के माध्यम से निकाली गई हैं। जबकि दूसरी जॉब सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के माध्यम जारी की गई हैं। ये दोनों ही गवर्नमेंट जॉब हैं जिनके लिए मध्यप्रदेश के मेल और फीमेल दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। इन दोनों भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए निर्धारित एज लिमिट और एजुकेशनल एबिलिटी समेत प्रवेश की अधिसूचना लिंक सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए यहां आपको बताई जा रही हैं पुरे विस्तार के साथ।

MP Nagar Parishad Shahdol Recruitment 2023 Salary

पद का नामसैलरी
एकाउंट एक्सपर्ट30000/-
कंप्यूटर ऑपरेटर8000/-
जूनियर इंजीनियर10000/-
ऑफिस असिस्टेंट10000/-
स्वच्छता सहायक8000/-

सरकारी नौकरी अनुभवी उम्मीदवारों के लिए रोजगार की नवीनतम सूचना मध्य प्रदेश रिक्रूटमेंट डेली बेस पर प्रकाशित की जाती है सभी बेरोजगार अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर अपने लिए अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश वैकेंसी 2023 निकले नौकरियों हेतु अप्लाई कर सकते हैं इनमें आपको मध्य प्रदेश राज्य के अलग – अलग क्षेत्र में निकलने वाले सरकारी नौकरी की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी खबर में रोजाना नवीनतम अधिसूचना प्राप्त करें।

Also Read – IPL 2023: इस खास रिकॉर्ड के मामले में मुंबई इंडियंस है नंबर 1, Dhoni की CSK भी रह गई पीछे

मध्यप्रदेश कार्यालय नगर परिषद जिला शहडोल सरकारी नौकरी

MP Nagar Parishad Recruitment 2023: मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा नगर परिषद में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश नगर परिषद ब्योहारी जिला शहडोल में जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, कार्यालय एकाउंट एक्सपर्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट,स्वच्छता सहायक,कंप्यूटर ऑपरेटर व स्वच्छता सहायक के 07 पदों पर भर्ती निकली है। ये सभी भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएगी। इन पदों में भर्ती के लिए ऐज लिमिट 21 साल से 64 साल तक निर्धारित की गई हैं।

Top 5 Sarkari Naukri 2022 latest government jobs for teachers Anganwadi and other department check job updates

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर01सबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सबंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का अनुभव
एकाउंट एक्सपर्ट01ICAI से CA की उपाधि/ MBA (वित्त)/ अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर सबंधित क्षेत्र में 03 वर्ष का अनुभव
कार्यालय सहायक01बारहवीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा और सीपीसीटी तथा सबधित क्षेत्र में 01 वर्ष का अनुभव
स्वच्छता सहायक02पांचवी कक्षा उत्तीर्ण तथा सबंधित क्षेत्र में 01 वर्ष का अनुभव
कंप्यूटर ऑपरेटर01PGDCA तथा CPCT परीक्षा पास सबंधित क्षेत्र में 01 वर्ष का अनुभव

 

अन्य जानकारी के अनुसार इस प्रोसेस में अप्लाई करने के लिए लिसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा। जबकि सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ेगा। लास्ट में पोस्ट के लिए सिलेक्टिव कैंडिडेट्स को प्रत्येक माह 8000 से लेकर 30000 महीने का वेतन दिया जाएगा। ये सैलरी अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस जॉब की अप्लाई प्रोसेस 22 मई तक जारी राखी गई हैं।

रोजगार तलाश करने के लिए ज्यादा कठिनाइयां ना हो इस वजह से हम 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई पास, बीई पास, बी टेक पास, पीजी स्नातक और डिप्लोमा स्नातक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2023 प्राप्त करने में हम उनका मदद करते हैं मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2023 में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान में प्रकाशित सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्व विद्यालय सरकारी नौकरी

सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्व विद्यालय जे जरिए प्रोफ़ेसर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एसोसिएट प्रोफ़ेसर पोस्ट के लिए नौकरी निकली गई हैं, जिसके अंतर्गत टोटल 88 पोस्ट को भरा जाएगा। इन सभी पोस्ट के लिए पोस्ट अनुसार शिक्षा एवं योग्यता अलग अलग तय की गई हैं। जबकि उम्र के तौर पर अधिक से अधिक 63 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। उक्त खाली पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन, लिखित एग्जाम, पर्सनल इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और वॉक इंटरव्यू के आधार पर तय किया जाएगा।