Indore News: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां को कलेक्टर ने दी चेतावनी, कहा- क्लेम सेटल करें नहीं तो होगी…

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 7, 2021

इंदौर: शहर में चल रहे कोरोना के हालातों को देखते हुए आज कलेक्टर मनीष सिंह ने आज मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों की हुई बैठक में कहा है कि वह अपने मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम जल्द से जल्द निराकरण करें। उन्होंने कहा है कि आगे इसमें देरी की गई तो वह कलेक्टर को प्राप्त अधिकार के तहत विलंब करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। साथ ही उनकी गिरफ़्तारी भी करेंगे। मनीष सिंह ने आगे कहा कि मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा क्लेम निराकरण किए जाने में देरी से हॉस्पिटलों में मरीज डिस्चार्ज नहीं हो पाते हैं। जिसके कारण बेड खाली नहीं हो पाते और दूसरे मरीजों को जगह नहीं मिल पाती है। कलेक्टर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी क्लेम सेटल करने में जानबूझकर विलंब नहीं करती हैं और ऐसी शिकायत मिलने पर उनके द्वारा कार्यवाही की जाएगी।