Indore News : पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले 03 गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published:

इन्दौर (Indore News) : शहर मे चोरी/नकबजनी व लूट घटनाओं पर अंकुश लगानें हेतु, तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री शशिकान्त कनकने के मागदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल एवं उनकी टीम को दिये गये।Indore News : पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले 03 गिरफ्तारइसी कडी मे कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा ऐसे गिरोेह का पर्दाफाश करनें मे सफलता प्राप्त की है जो नशे कि लत को पुरा करनें के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जातें। वह सूनसान रास्तों पर अकेले जाने वाले महिला/युवतियों/पुरुषों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल छीन लेते थे व मौका पाकर वाहनों की चोरी करते थे एवं उक्त मोबाइल व वाहनों को बेचकर मिली रुपयों से आरोपी उनकी नशे की आदत को पूरा करते थे। आरोपी चोरी के वाहनों की नम्बर प्लेट हटाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।

घटना का विवरण –
इसी कडी में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 05.10.2021 की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एम. आर. 10 ब्रिज के पास कुछ लोग बैठकर तलवार, चाकू, देशी पिस्टल एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये आधार पर बदमाशों की विधिवत घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकडा गया। पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. (1) आय़ुष पिता अजय जैन उम्र 23 वर्ष निवासी 446 न्यू गौरीनगर इन्दौर। (2) प्रकाश पिता वीरेन्द्र उर्फ बबलू यादव उम्र 20 वर्ष नि. साहू धर्मशाला के पास गौरीनगर इंदौर (3) नितिन पिता राजू हंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी रघुनंदन बाग इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल ,01 जिंदा कारतूस, चोरी की 02 मोटर साइकल, 01 एक्टिवा सहित कुल 04 वाहन, 03 मोबाइल, 01 चाकू, 02 छुरा, 01 लोहे की तलबार बरामद हुई।Indore News : पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले 03 गिरफ्तारगिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरानगर के अलावा अन्य थानों पर भी विभिन्न आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं । उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402, भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गयी । आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओं के खुलासा होने की भी संभावना है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल, उनि कमलकिशोर, उनि कमल सिंह रघुवंशी, सउनि रामसिंह मौर्य, प्र.आर. महेन्द्रसिह. प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. प्रकाश पटेल, आर. इमरत यादव, आर. विशाल जादौन, आर जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. रविपाल, आर. विनोद पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।