Indore: नगर निगम की गो शाला बनेगी आदर्श गो शाला, महापौर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 31, 2024

इंदौर । देश का सबसे स्वच्छ शहर अब गो सेवा में भी आदर्श प्रस्तुत करने जा रहा है इंदौर नगर पालिक निगम की देपालपुर स्तिथ रेशम केंद्र को आदर्श गो शाला के तौर पर तैयार किया जाएगा यहाँ ग़ो परिक्रमा पथ भी तैयार करने की योजना बनाई जा रही है इसको लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित गौ सेवा को समर्पित स्वामी अच्युतानंद महाराज (श्री कृष्णायन देशी गोरक्षा एवं गोलोक धाम सेवा समिति, हरिद्वार) ने नगर पालिक निगम गौशाला को और अधिक विकसित और सुलभ बनाने हेतु निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का मानना है कि इससे गो शालाओं को नई पहचान मिलेगी साथ ही आदर्श गो शाला होने से गाय की सेवा के साथ धार्मिक आयोजन भी हो सके।दौरे के दौरान एम आई सी सदस्य निरंजन सिंह चौहान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारि भी उपस्थित रहे महापौर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे कर कार्य शुरू करने के लिए भी कहा ।