Indore : खराब गुणवत्ता के पानी का प्रदाय करने का महापौर जवाब दें – संजय शुक्ला

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 28, 2023

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि देश में स्वच्छ इंदौर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले इंदौर शहर को बीमार इंदौर के रूप में परिवर्तित करने का बीड़ा इंदौर नगर निगम ने उठा लिया है । इंदौर शहर में कम गुणवत्ता वाला पानी प्रदाय करने के मामले में महापौर को जवाब देना चाहिए । शुक्ला ने कहा कि दैनिक भास्कर के द्वारा आज प्रकाशित किए गए समाचार में यह बताया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि पानी में एक सौ से लेकर 300 टीडीएस होना चाहिए जबकि इंदौर के पानी के नमूने की जांच की गई तो उसमें 20 से भी कम टीडीएस निकला है । ऐसे में शहर की जनता अनजाने में ही अलग-अलग बीमारियों की शिकार हो रही है ।

शुक्ला ने कहा कि इन दिनों हम देखते हैं कि अस्पतालों में और डॉक्टर के क्लीनिक पर नागरिकों की भीड़ लगी हुई है । नागरिक खुद भी यह नहीं समझ पा रहे थे कि उन्हें यह बीमारियां क्यों हो रही है ? आज प्रकाशित हुए समाचार से यह खुलासा हुआ है कि इंदौर नगर निगम के द्वारा पीने के पानी में खराब गुणवत्ता रखते हुए बीमारी परोसी जा रही है । इस तरह की स्थिति से तो स्वच्छ इंदौर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला इंदौर आने वाले समय में बीमार इंदौर के रूप में पहचाना जाएगा । ऐसे में यह आवश्यक है कि महापौर के द्वारा शहर की जनता को पानी की हकीकत बताई जाएं ।