Indore : महापौर भार्गव ने की घोषणा, हर साल एक सर्व श्रेष्ठ वार्ड तथा हर वार्ड में एक योगा सेंटर बनाया जायेगा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 12, 2022

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आज निगम के समस्त पार्षदों द्वारा सुबह 8:30 बजे से सिटी बस ऑफिस स्थित आई ट्रिपल सी कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया यहां पर किस प्रकार से डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाड़ियों का जीपीएस के द्वारा कंट्रोल किया जाता है सभी को अवगत कराया गया! इसके साथ ही किस प्रकार से गाड़ी की लोकेशन प्रत्येक पल-पल की जानकारी कमांड सेंटर को रहती है उसकी भी जानकारी दी गई।

इसके पश्चात महापौर भार्गव के नेतृत्व में सभी पार्षद द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित सीएनजी गैस प्लांट नेपरा प्लांट सुखा कचरे को अलग अलग करना , तथा सीएनडी प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सभापति मुन्ना लाल यादव महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ला, राजेंद्र राठौड़, निरंजन सिंह गुड्डू, बबलू शर्मा, राजेश उदावत, प्रिया डांगी नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पार्षद गण अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन अधीक्षण यंत्री, महेश शर्मा, अनूप गोयल व अन्य उपस्थित थे।

Indore : महापौर भार्गव ने की घोषणा, हर साल एक सर्व श्रेष्ठ वार्ड तथा हर वार्ड में एक योगा सेंटर बनाया जायेगा

महापौर भार्गव द्वारा इस अवसर पर कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता की व्यवस्था को समझने के साथ ही पार्षदों को तमाम व्यवस्थाओं से अवगत कराना है। ग़ौरतलब है कि विगत छः वर्षों से इंदौर स्वच्छता में नम्बर वन है अब सत्ता लगाने के नज़रिए से भी इस दौरे के कई माईने है तथा इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता में सिरमौर बनाने के लिए हमें क्या क्या प्रयास किए जाना है।

इंदोर की पहचान इंदौर का पर्याय स्वच्छता है, इस पेमाने को बनाने रखना हमारी ज़िम्मेदारी है! पिछले सालो में जनता के कोर्डिनेशन से स्वच्छता हासिल की, जनता अधिकारी ओर अब जंप्रतिनिधि भी इस अभियान में शामिल है इसलिए अब काम तेज़ी से होना चाहिए। हर वार्ड में पार्षद की भूमिका तय हो ,हर वार्ड पार्षद भी नम्बर बन आए इसलिए सभी व्यवस्था को लाइव देखने का प्रयास करने के लिए एकत्रित हुए है।

Indore : महापौर भार्गव ने की घोषणा, हर साल एक सर्व श्रेष्ठ वार्ड तथा हर वार्ड में एक योगा सेंटर बनाया जायेगा

महापौर भार्गव ने कहा कि हर साल एक सर्व श्रेष्ठ वार्ड की घोषणा की जाएगी यह चेलेंज हमें लेना है ओर सत्ता लगना है ,इस अभियान के लिए मंगलवार गुरुवार शनिवार एम आइ सी सदस्य पार्षदों साथ दौरा करेंगे। एक योगा सेंटर एक ट्रेनिंग सेंटर की योजना भी है पार्षद अपने अपने वार्ड में स्थान चयन करें। कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे।

Also Read: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन 10 जिलों में बर्फ़बारी होने की संभावना की व्यक्त

हमारी भूमिका का ध्यान भी रखना होगा ओर महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगी रेड स्पॉट कम करना भीज़रूरी स्पॉट फ़ाईन करना भी ज़रूरी ,सिंगलयूज प्लास्टिक पर भी सख़्ती करना है। फ़्री आइ चेक अप चलेगा जिसमें पार्षद अपने वार्ड में स्थान तय करें ताकी वार्ड के लोग लाभान्वित हो सके। सिटी फ़ॉरेस्ट में ज़्यादा से ज़्यादा पोधे लगाए। हम सभी वेचारिक प्रतिबद्दहत हो सकती है लेकिन शहर के लिए एक ही विचार हो सो शहर को नम्बर वन रखें।