Indore: निगम आयुक्त के विरोध में संभाग आयुक्त का घेराव, सौंपा ज्ञापन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 9, 2021

इंदौर~इंदौर शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मुकेश रामचंद्र यादव ने बताया कि प्राचीन बड़ा गणपति मंदिर से राजवाड़े तक सड़क निर्माण हेतु जो अवैध निर्माण है वहां के रहवासी अपनी स्वच्छता से तोड़ रहे हैं क्षेत्र के विधायक श्री संजय शुक्ला द्वारा इसी मार्ग का अवलोकन पूर्व में किया गया था संबंधित सभी अधिकारियों को इस मार्ग में जो भी समस्याएं थी उसके हल हेतु उपस्थित होने का कहा गया था। किंतु नगर निगम की आयुक्त महोदय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित नहीं हुए विधायक संजय शुक्ला द्वारा रहवासियों से चर्चा कर अपने अतिक्रमण को खुद हटाने हेतु समझाइश दी गई थी।किंतु पिछले कई दिनों से नगर निगम आयुक्त द्वारा क्षेत्र क्रमांक एक के विधायक श्री संजय शुक्ला की अनदेखी की जा रही है।।

ALSO READ: IND vs ENG: टीम इंडिया के अंतिम टेस्ट पर खतरा, एक और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

यह संवैधानिक चुने हुए विधायक के अधिकारों का हनन है, जनता द्वारा नकारे गए जनप्रतिनिधियों को लेकर नगर निगम आयुक्त का दौरा यह दर्शाता है,कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही है।इसके विरोध में आज दिनांक 9 सितंबर दोपहर 3:00 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय पर घेराव कर ज्ञापन श्री रजनीश श्रीवास्तव डिप्टी कमिश्नर संभावित कार्यालय को विधानसभा अध्यक्ष के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु इन्हें निर्देशित किया जाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह यादव,अनूप शुक्ला,गिरीश जोशी,पुष्कर पवार,विवेक खंडेलवाल,महमूद पठान,रानू सेन,नीलम श्रीवास्तव,संजय शर्मा,मुकेश यादव ,पीके उपाध्याय,अश्विन जोशी मुकेश महेश्वरी,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,धर्मा राठौर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन नीलम श्रीवास्तव ने किया अंत में आभार महमूद खान ने माना