IND vs ENG: टीम इंडिया के अंतिम टेस्ट पर खतरा, एक और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

Ayushi
Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट मैच पर एक बड़ा संकट मंडराया हुआ है। बताया जा रहा है कि टीम का एक और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, इससे पहले कोच रवि शास्त्री सहित 3 सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव आ चुके हैं। बता दे, पांचवां और अंतिम टेस्ट कल यानी 10 सितंबर के दिन होने वाला है। अब तक टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है।

जानकारी के मुताबिक, ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनके होटल के कमरे में भेज दिया गया है। वहीं आज सुबह सभी खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट किया गया है। अब इसके रिजल्ट का इंतजार है। दरअसल, कलहुए टेस्ट के बाद सपोर्ट स्टाफ पाॅजिटिव पाया गया है। जिसके बाद आज बाकियों के भी टेस्ट करवाए गए है।

BCCI जता चुका है नाराजगी –

कोरोना के मामले में रवि शास्त्री के बुक लॉन्च कार्यक्रम के बाद तूल पकड़ा। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग आए थे। बता दे, कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली साथ में दिखे थे। वहीं बीसीसीआई ने इस मामले पर शास्त्री और कोहली से सफाई भी मांगी थी। लेकिन अब कोविड के नए मामले ने बीसीसीआई की चिंता नए सिरे से बढ़ा दी है। टीम के कई खिलाड़ी परिवार के साथ इंग्लैंड में हैं और उनके साथ बच्चे भी हैं।