Indore : त्यौहारों के दौरान मादक पदार्थ बेचने वालों पर आबकारी पुलिस की धर पकड़, लाखों रुपए की शराब की जप्त

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 26, 2022

इंदौर(Indore) : इंदौर जिले में शराब तथा अन्य मादक पदार्थों का अवैध रूप से क्रय-विक्रय करने वालों तथा अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में लगातार मुहिम चलाई जा रही है। यह मुहिम त्यौहारों के दौरान भी जारी रही। मुहिम के दौरान कल 25 अक्टूबर को अपर कलेक्टर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी राजेश राठौर के निर्देश पर आबकारी विभाग के अमले ने बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई दौरान लगभग पौने दो लाख रूपये मूल्य की शराब जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन भी जप्त किया गया।

Indore : त्यौहारों के दौरान मादक पदार्थ बेचने वालों पर आबकारी पुलिस की धर पकड़, लाखों रुपए की शराब की जप्त

आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव मुदगल ने बताया कि मुहिम के दौरान कल 25 अक्टूबर 2022 को इंदौर जिले के आबकारी वृत्त आंतरिक 2 प्रभारी मीरा सिंह उप निरीक्षक द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गोमटगिरी चौराहे पर सफेद कलर की इण्डिका कार की तलाशी ली गई। कार के अन्दर चालक शीट पर सचिन पिता त्रिलोक निवासी गांव कटक्या तहसील सांवेर जिला इन्दौर को बैठा पाया गया।

कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में 08 पेटी देशी प्लेन शराब पायी गई। शराब के परिवहन के लिए कोई पास-परमिट नही था। शराब का अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर 50 बल्क लीटर से अधिक शराब जप्त की गई। चालक सचिन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर सचिन को गिरफ्तार किया गया। शराब एवं वाहन आबकारी कब्जे में ली गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख 72 हजार 800 रुपए है। जिले में अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।