इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज नर्मदा भवन में दोपहर 12 बजे से लगातार सात बजे तक बैठकर विस्थापितों की समस्याएं सुनी। बैठक में नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेघा पाटकर और संबंधित ज़िलों के डूब प्रभावित ग्रामीणजनों सहित एनबीडीए की सपना जैन, रचना बोचरे और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
![इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सात घंटे सुनी विस्थापितों की समस्याएं 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-27-at-7.50.27-PM.jpeg)
बैठक में बड़वानी जिले की पिछोड़ी बसाहट, छोटा बड़दा और धार ज़िले के डूब प्रभावितों के संबंध में शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए। डूब प्रभावित क्षेत्रों में नदी में नए घाट बनाने के प्रस्ताव भी शासन को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आए विभिन्न पुनर्वास स्थलों के ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं संबंधी माँग पत्र सौंपे गए।
Also Read : Exit Polls 2023 : त्रिपुरा में फिर से भाजपा गठबंधन की सरकार, जानिये नागालैंड और मेघालय का हाल