मध्य प्रदेश मेयर काउंसिल के प्रदेशाध्यक्ष और इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अखिल भारतीय महापौर परिषद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो सर्वसम्मति से तय हुआ। वे शनिवार को गुजरात के सूरत में आयोजित राष्ट्रीय बैठक के दौरान इस पद की शपथ लेंगे। अखिल भारतीय महापौर परिषद की 116वीं कार्यकारिणी बैठक 13 और 14 दिसंबर को सूरत में आयोजित की जा रही है।
इस बैठक में भाग लेने के लिए देशभर से महापौर सूरत पहुंचे हैं। इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव भी इस राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होने सूरत पहुंचे हैं। वे मध्य प्रदेश से एकमात्र महापौर हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व मिला है।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तर के संगठन को मजबूत करने को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही परिषद के प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना तथा भविष्य में महापौरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
इस कार्यक्रम में देशभर से वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी, जिनमें पूर्व मंत्री और परिषद के पूर्व पदाधिकारी भी शामिल होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्ष 2003 में अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, इंदौर में दो अवसरों पर राष्ट्रीय स्तर के महापौर सम्मेलन का आयोजन भी किया जा चुका है।









