Indigo Flight : इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के रद्द होने से देशभर में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। इस बीच, हरियाणा के एक पिता के समर्पण की कहानी सामने आई है, जिसने फ्लाइट कैंसिल होने के बाद हार नहीं मानी। बेटे की महत्वपूर्ण परीक्षा और सम्मान समारोह न छूटे, इसके लिए पिता ने रात भर कार चलाकर 800 किलोमीटर का सफर तय किया।
यह मामला रोहतक जिले के मायना गांव के पंघाल परिवार का है। आशीष चौधरी पंघाल, जो एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं, इंदौर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। वे कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। आशीष को 6 दिसंबर की शाम डेली कॉलेज में आयोजित एक सम्मान समारोह में शामिल होना था और 8 दिसंबर से उनकी प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी थीं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिली निराशा
दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में समय पर पहुंचने के लिए परिवार ने पहले से ही दिल्ली से इंदौर की इंडिगो फ्लाइट बुक करा रखी थी। 6 दिसंबर को आशीष के पिता, जो एक खेल प्रेरक और अधिवक्ता हैं, राजनारायण पंघाल उन्हें छोड़ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें पता चला कि इंदौर जाने वाली फ्लाइट अचानक रद्द कर दी गई है।
फ्लाइट रद्द होने की खबर ने परिवार की चिंता बढ़ा दी। इसका सीधा मतलब था कि आशीष न केवल सम्मान समारोह से वंचित रह जाएंगे, बल्कि उनकी प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी खतरे में पड़ सकती हैं।
तत्काल टिकट नहीं मिला तो लिया बड़ा फैसला
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद परिवार ने रेलवे स्टेशन जाकर तत्काल कोटे में ट्रेन की सीट कंफर्म करवाने की कोशिश की, लेकिन इंदौर के लिए कोई सीट उपलब्ध नहीं हो सकी। ऐसे में पिता राजनारायण पंघाल ने एक साहसिक निर्णय लिया। उन्होंने तय किया कि वे बेटे को सड़क मार्ग से ही इंदौर पहुंचाएंगे।
दिल्ली से इंदौर की दूरी लगभग 800 किलोमीटर है और इस सफर में आमतौर पर 12 से 14 घंटे का समय लगता है। राजनारायण ने उसी शाम कार स्टार्ट की और बिना रुके रात भर ड्राइव करते रहे। थकान और लंबी दूरी की परवाह किए बिना उनका एकमात्र लक्ष्य बेटे को समय पर स्कूल पहुंचाना था।
समय पर पहुंचे इंदौर
पिता के मजबूत इरादों के आगे दूरी कम पड़ गई। अगली सुबह वे आशीष के साथ सही समय पर इंदौर पहुंच गए। इस तरह आशीष न केवल अपने स्कूल पहुंच सके, बल्कि अपनी प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी समय रहते शुरू कर सके। गौरतलब है कि हाल ही में इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसके लिए कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने माफी भी मांगी थी।










