इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आ रहे हैं। नए मरीजों की संख्या में कमी आई है, जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को लगातार डिस्चार्ज किया जा रहा है। सोमवार को जहां 110 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 99 रह गई है। बुधवार को दस से अधिक मरीजों के अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। उधर मंगलवार को सामने आए करीब दस नए मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है, जिनमें डायरिया के लक्षण पहले की तुलना में काफी कम पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भागीरथपुरा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बस्तियों में पांच एम्बुलेंस और 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी जारी रखी गई है। गंभीर स्थिति वाले मरीजों को एमवाय चिकित्सालय और अरविंद अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि बच्चों का इलाज चाचा नेहरू अस्पताल में किया जा रहा है। इस समय 18 मरीज आईसीयू में हैं, जिनमें से तीन वेंटिलेटर पर हैं। मंगलवार को टीमों ने कुल 5,013 घरों तक पहुँच बनाई और लगभग 24,786 लोगों को स्वास्थ्य किट वितरित की गई।
भागीरथपुरा क्षेत्र की टंकी की भी हुई सफाई
नगर निगम ने भागीरथपुरा की पानी की टंकी की भी सफाई कर पूरी कर दी है। टंकी का पानी सुपर क्लोरिनेशन के बाद वितरित किया जा रहा है और इसकी शुद्धता 2 पीपीएम दर्ज की गई है। मंगलवार को पाइप लाइनों की सफाई भी की गई। इसके अलावा, बस्ती के 500 से अधिक हौज की सफाई नगर निगम के अमले ने सुनिश्चित की। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हौज में जमा गंदा पानी पाइपलाइन के माध्यम से आने वाले पानी को दूषित कर सकता है। भावित क्षेत्र के सभी ड्रेनेज चेम्बर और बेकलेन की सफाई भी लगातार कराई जा रही है।









