Indore School Timing : इंदौर में सुबह 9:30 बजे के बाद लगेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 7, 2026
Indore School Timing

Indore School Timing Change : इंदौर में लगातार बढ़ रही ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह 9:30 बजे से पहले संचालित नहीं की जाएंगी।

Indore School Timing

ठंड से बच्चों की सुरक्षा को लेकर फैसला

बीते कुछ दिनों से इंदौर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के समय ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।

आदेश सभी स्कूलों पर लागू

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू रहेगा। हालांकि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होंगी।

अभिभावकों ने ली राहत की सांस

जिला प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों और छात्रों ने राहत महसूस की है। अभिभावकों ने कलेक्टर को बताया था की सुबह की ठंड में छोटे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यह फैसला सराहनीय है।