मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र बाणगंगा, अपराध में सबसे आगे, पिछले साल दर्ज हुए 1749 केस

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 8, 2026
banganga

इंदौर में वर्ष 2025 के अपराध आंकड़ों में उल्लेखनीय परिवर्तन सामने आया है। जहां पहले लसूड़िया थाना अपराध के मामलों में दूसरे स्थान पर था, वहीं अब उसे पीछे छोड़ते हुए चंदननगर थाना दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। शहर में सर्वाधिक अपराध दर्ज करने वाला थाना बाणगंगा अपनी शीर्ष स्थिति बनाए हुए है, जबकि लसूड़िया फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया है।

अपराध में बाणगंगा टॉप पर,दूसरे स्थान पर चंदननगर

आंकड़ों से पता चलता है कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1,749 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके बाद चंदननगर थाना 1,663 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। लसूड़िया थाना 1,640 प्रकरणों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचा, जबकि भंवरकुआं थाना 1,370 मामलों के साथ चौथे स्थान पर दर्ज किया गया।

33 हजार से ज्यादा आपराधिक मामले

पिछले एक वर्ष के दौरान इंदौर शहर में 33 हजार से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा बीते वर्षों की तुलना में लगभग पांच हजार अधिक है, जिससे अपराध के बढ़ते ग्राफ की तस्वीर सामने आती है। हत्या, हत्या के प्रयास और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सराफा थाने में सबसे कम मामले

शहर के कम अपराध वाले थानों में सराफा थाना सबसे आगे है, जहां इस वर्ष केवल 155 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा छत्रीपुरा, सदर बाजार और पंढरीनाथ जैसे संवेदनशील थानों में भी अपराध की दर कम रही। वहीं, एमजी रोड, कोतवाली और छोटी ग्वालटोली जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों वाले थानों में भी अपेक्षाकृत कम अपराध दर्ज किए गए हैं।

अपराध नियंत्रण के लिए तीन नए थानों का प्रस्ताव

अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस ने कुछ वर्ष पूर्व तीन नए थानों की स्थापना का प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। प्रस्ताव के तहत बाणगंगा थाना क्षेत्र से सुपर कॉरिडोर, लसूड़िया क्षेत्र से महालक्ष्मीनगर और भंवरकुआं क्षेत्र से पालदा थाना बनाए जाने की योजना मुख्यालय को भेजी गई थी, लेकिन यह अब तक फाइलों तक ही सीमित है। वहीं हाल ही में चंदननगर थाना अपराध के मामलों में दूसरे स्थान पर पहुंचने के बाद पुलिस आयुक्त ने यहां भी नया थाना स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही है।