अपने आपको update नहीं किया, तो हो जायेंगे outdated – सुहास भगत

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 21, 2021

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा नगर के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन चार सत्रों में मुख्य वक्ताओं के द्वारा प्रमुख विषयो पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित, अपेक्षित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि विचारधारा के लिये काम करने वाला एक मात्र दल है भारतीय जनता पार्टी। नये से नये लोग भी सिर्फ हमारी विचारधारा से प्रभावित होकर हम से जुड़ते है। मूलतः हमारी विचारधारा संस्कृति से जोड़ती है, हम वस्तुतः अंत्योदय के लिये काम करते है। गरीबों, पिछड़ों के विकास एवं उत्थान के लिये काम करने वाला हमारा दल है। उनके जीवन में खुशी लाने का काम हम करते हैं। हम समाज के अंदर दिशा देना चाहते है, उन्हें अपने से जोड़ना चाहते है। अपने आपको अपडेट नहीं किया तो आउटडेटेट हो जायेंगे, और इसके लिए समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं। अपने आप को विकसित करना होगा, हमारे अंदर भी नई बातों को सीखने की ललक होना चाहिए। यही जीवन की सार्थकता होगी।

उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के हमारे सभी प्रमुख कार्यकर्ता सक्रियता के साथ कार्य करते हुए घर-घर जाकर संपर्क साधते हुए पता करे कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं। यदि उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है तो इसके लिये जो कार्य हमें करना है वह करें। हमारा लक्ष्य सीधा है 51 प्रतिशत से अधिक वोट लेकर जीतना है चाहे कोई भी चुनाव हो।

आज अंतिम दिन में चार सत्र संपन्न हुए जिसमें हमारा विचार परिवार, मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग, प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य विषयों पर विस्तार के साथ वक्ताओं के द्वारा जानकारी दी गई।

आज के प्रथम सत्र की अध्यक्षता पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा की। एवं अतिथि पूर्व संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ का परिचय दिया। दूसरे सत्र की अध्यक्षता पूर्व संगठन मंत्री राकेश डागोर ने की एवं अतिथि श्री आशीष अग्रवाल का परिचय दिया। तृतीय सत्र की अध्यक्षता महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष पदमा भोजे ने की एवं अतिथि भोपाल विधायक श्री रामेश्वर शर्मा का का परिचय दिया। चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता अजा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा ने की एवं पूर्व मंत्री श्री जयभानसिंह पवैया का परिचय दिया।

श्री पवैया ने भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसे भारत के निर्माण के लिये प्रतिज्ञाबद्ध है, जो सुदृढ़ समृद्ध एवं स्वावलंबी राष्ट्र हो, जिसका दृष्टिकोण आधुनिक, प्रगतिशील एवं प्रबुद्ध हो और जो प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों से सगर्व प्रेरणा ग्रहण करता हो। जनसंघ के स्थापना काल से पार्टी राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता, राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वेदशी एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिये मुखर रही है। एक और जहां जनसंघ ने 1954 में अपने मुंबई अधिवेशन में स्वदेशी के लिये संकल्प का आव्हान किया, वहीं दूसरी ओर 1964 में अणुबम बनाने की मांग की। भारत को स्वंतत्रता मिली तो यहां रक्षा उत्पादन एवं रक्षा क्षेत्र के विकास के लिये अपार संभावनाएं, क्षमता एवं परिवेश उपलब्ध था लेकिन दर्शकों तक कोई गंभीर प्रयास नहीं हुए। आपने उक्त विषय पर और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रशिक्षण शिविर की प्रमुख व्यवस्था को नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में घनश्याम शेर, कमल बाघेला, नानूराम कुमावत, निरंजनसिंह चौहान, जवाहर मंगवानी, देवकीनंदन तिवारी, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, अजयसिंह नरूका, अश्विनी शुक्ला, लोकेन्द्रसिंह राठौर, राजेश उदावत, शैलजा मिश्रा, दिनेश वर्मा, मंदीपसिंह बाजवा, प्रणव मंडल, गंगाराम यादव, विजय मालनी, संतोषसिंह गौर, सतीश कौशल, कमल आहूजा, डॉ. आर.एन. मिश्रा, रितेश तिवारी, ज्योति तोमर, पदमा भोजे, भारत पारख, कमल लडडा, प्रकाश राठौर, प्रीतम लूथरा, गोविन्दसिंह पंवार, सुरेन्द्र वाजपेयी, विजय बिंजवा, रमाकांत गुप्ता, पप्पी शर्मा, राजू जोशी, अतुल बनवड़ीकर, मनोज पाल, अवेश राठौर, संतोष गौर, मदनमोहन प्रजापत, संजय कटारिया, राकेश राठौर ने संभाली।

अंत में प्रशिक्षण शिविर के समापन के पूर्व सत्र लेने आये सभी वरिष्ठ अतिथि एवं वक्तागण, व्यवस्था प्रमुखों एवं टोली सहित अपेक्षित सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना गया।