IDA के अध्यक्ष चावड़ा ने सुपर कॉरिडोर में चल रहे सौन्दर्यकरण और साज सज्जा के कार्यों का किया निरीक्षण

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 14, 2022

प्रवासी अतिथियों के स्वागत की तैयारियों के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने विकास की गति को तेज किया है आज प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने MR10 और सुपर कॉरिडोर में चल रहे सौन्दर्यकरण और साज सज्जा के कार्यों का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर आर पी अहिरवार एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष चावड़ा ने कॉरिडोर पर चल रहे कार्यो को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिये एवं कहा कि हमारे विकास कार्यो से शहर कि प्रतिस्ठा से जुड़ी हुई है।

IDA के अध्यक्ष चावड़ा ने सुपर कॉरिडोर में चल रहे सौन्दर्यकरण और साज सज्जा के कार्यों का किया निरीक्षण

Read More : MP Weather : हल्‍की बारिश से मध्‍य प्रदेश में बढ़ी सर्दी, जानें क्या है आपके शहर का हाल

आपने ida द्वारा MR10 टोल नाके से लवकुश चौराहे तक बिजली पोल सौन्दर्यकरण, सड़क के दोनों ओर विशेष तरह के वृक्षारोपण, सुपर कॉरिडोर के सभी चौराहों पर प्राधिकरण के सभी गार्डनों का सौन्दर्यकरण, रोड के दोनों ओर बने साइकिल ट्रैक का व्यवस्थित सिविल कार्य, रंग रोगन एवं सुरक्षा की दृष्टि से अन्य कार्य किये जा रहे।

IDA के अध्यक्ष चावड़ा ने सुपर कॉरिडोर में चल रहे सौन्दर्यकरण और साज सज्जा के कार्यों का किया निरीक्षण

चलित कार्यो के सम्बन्ध मै भी आवश्यक निर्देश प्रदान किये प्राधिकरण द्वारा सुपर कॉरिडोर स्थित ब्रिज पर डामरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे आने वाले प्रवासियों के साथ-साथ शहर की आम जनता को भी लाभ मिल सकेगा उलेखनीय कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन एवं इन्वेस्टर मीट इंदौर में 8 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा इस सम्मेलन में देश विदेश 10 कई मेहमान इंदौर आएंगे।

Read More : फर्जी पत्रकारों पर फिर नकेल कसने जा रहा सूचना प्रसारण मंत्रालय, जारी किये ये दिशा निर्देश

IDA के अध्यक्ष चावड़ा ने सुपर कॉरिडोर में चल रहे सौन्दर्यकरण और साज सज्जा के कार्यों का किया निरीक्षण