संभागायुक्त दीपक सिंह से फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान ने की सौजन्य मुलाकात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 27, 2024

इंदौर। संभागायुक्त दीपक सिंह से आज यहां एशियन गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली मध्यप्रदेश की पहली  फुटबॉल खिलाड़ी कु. ज्योति चौहान ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर दीपक सिंह ने इंदौर संभाग के धार जिले के सरदारपुर की रहने वाली इस खिलाड़ी की उपलब्धियां की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी ने इंदौर संभाग ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। उन्होंने कु. ज्योति चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।