घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 7, 2022

कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश एवं अपर कलेक्टर अभय बेडेकर के निर्देशन में न्यू इन्द्रा एकता नगर मूसाखेडी में योगेन्द्र सिंह पिता गिरधारीलाल सिंह चौहान द्वारा अन्य साथियों की मिलीभगत से घरेलू गैस सिलेंडर विभिन्न कंपनियों के अवैध गोदाम बनाकर भंडारण, परिवहन एवं अवैध तरीके से मुनाफाखोरी कर कालाबाजारी करने पर विगत दिनों जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू के नेतृत्व में दल द्वारा जांच कर मौके पर तीन लोडिंग वाहन एवं भरे, खाली कुल मिलाकर 76 सिलेंडर जप्त किये गये थे।

प्रकरण में योगेन्द्रसिंह के साथ में हॉकर कृष्णा पिता धूलजी वेलिम, वाहन चालक राजू पिता कन्हैयालाल रावत, रामेश्वर पिता नारायण ईश्वरी द्वारा आपसी मिलीभगत से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी एवं घनी आबादी में रिहायसी इलाके में भारी मात्रा में गैस सिलेंडर का भंडारण, अवैध व्यापार करना पाया गया था।

Also Read – 12 नवंबर को होगी BSNL की नेशनल लोक अदालत, बकाया बिल राशी जमा करने पर मिलेगी छूट

प्रकरण में की गई कार्यवाही में योगेन्द्र सिंह पिता गिरधारीलाल सिंह चौहान, हॉकर कृष्णा पिता धूलजी वेलिम, रामेश्वर पिता नारायण ईश्वरी, राजू पिता कन्हैयालाल रावत के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत धारा 3/7 में आजाद नगर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है। आरोपियों के विरूद्ध चोर बाजारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध भी किया गया है। माफिया अभियान अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने पर सतत अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।