Indore News : स्वतंत्रता दिवस पर सुचारु व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 12, 2021
Republic day

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में 15 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुचारू व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा अधिकारीगणों की ड्यूटी के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेशानुसार समारोह के दौरान मुख्य अतिथि को लाना तथा संदेश की प्रति मुख्य अतिथि को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कनाडिया एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा तथा मल्हारगंज तहसीलदार श्री दिनेश सोनरतिया को सौपी गयी है।

विशिष्ठ अतिथियों की बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी जूनी इंदौर तहसीलदार श्री सुदीप मीणा तथा भिचौली हप्सी तहसीलदार श्री राजेश सोनी, गुब्बारों की व्यवस्था एवं विशिष्ठ अतिथियों की बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी जूनी इंदौर तहसीलदार श्री सुदीप मीणा, नायब तहसीलदार श्रीमती रेखा सचदेव और जूनी इंदौर नायब तहसीलदार श्री रितेश जोशी, निर्णायक कमेटी व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री महेन्द्र गौड़, महिलाओं की बैठक व्यवस्था जिम्मेदारी खुड़ैल तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक और जूनी इंदौर नायब तहसीलदार श्रीमती प्रिति भिसे को सौपी गई है।

इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को घर जाकर शॉल एवं श्रीफल वितरण संबंधी कार्यवाही का समन्वय करने का दायित्व राऊ एसडीएम श्री प्रतुल सिन्हा एवं कनाड़िया तहसीलदार श्री एच.एस. विश्वकर्मा, वीआईपी गेट एवं मंच व्यवस्था का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा एवं नायब तहसीलदार मल्हारगंज श्री मनीष श्रीवास्तव, पुरस्कार वितरण संबंधी कार्य का दायित्व भिचौली हप्सी एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम जूनी इंदौर श्री अंशुल खरे और संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की बेक, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी व्यवस्था का दायित्व सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी, खानपान व्यवस्था का दायित्व जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री नीमा मालाकार और कलेक्टर बंगले तथा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व प्रभारी अधिकारी नजारत शाखा श्रीमती विशाखा देशमुख को सौपा गया है।