कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सुनी आमजनों की समस्‍याएं, जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिला संबल

इंदौर। कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आमजनों की समस्‍याएं सुनी। उन्‍होंने जरूरतमंदों को आवश्‍यकतानुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्‍ध करायी। जनसुनवाई में दो दिव्‍यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल और एक नि:शक्‍त महिला को व्हीलचेयर उपलब्‍ध कराया गया, वहीं 5 दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदाय करने के निर्देश दिए गये। एक बालिका को रोजगार के लिए एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई। इसके साथ ही जनसुनवाई में आज अनेक जरूरतमंदों की समस्याओं का निराकरण करते हुए तात्कालिक सहायता मुहैया कराई गयी।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सुनी आमजनों की समस्‍याएं, जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिला संबल

जनसुनवाई में आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष एक दिव्‍यांग बालिका कु. यशस्‍वी जादौन पहुंची। बालिका ने कलेक्‍टर को बताया कि वह दिव्‍यांग है और बीकॉम की पढ़ाई की है और वर्तमान में आईटीआई कम्‍प्‍यूटर की पढ़ाई कर रही है। साथ ही पीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। उसे जाने-आने में बहुत परेशानी आती है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह वाहन ले सकें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण किया और उसे स्कूटी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सुनी आमजनों की समस्‍याएं, जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिला संबल

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सुनी आमजनों की समस्‍याएं, जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिला संबल

इसी तरह समाजवादी इंदिरा नगर निवासी कुमारी विनीता अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंची। उसने बताया कि वह भाई और दादी के साथ किराये के मकान में रहती है। उसके माता-पिता की मृत्‍यु हो चुकी है। भाई नौकरी करके जैसे-तैसे घर का खर्चा चला रहा है। उन्‍होंने आवास योजना के तहत घर दिलाने का अनुरोध किया। कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आवेदक की समस्‍या को गंभीरता से सुना और उसे 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने और आवास योजना के तहत घर प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

इसी तरह जनसुनवाई में आज एक और बालिका कु. नेहा मांडरे पहुंची। उन्‍होंने कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी को बताया कि घर में 6 सदस्‍य हैं, चार भाई-बहन है, सभी पढ़ाई करते हैं। दादी और माताजी है। पिता का स्‍वर्गवास हो गया है। उनकी माताजी को भी बीमारी के कारण चलने-फि‍रने में परेशानी है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्‍होंने फीस भरने के लिए तथा माताजी को रोजगार के लिये सहायता करने का आग्रह किया। कलेक्‍टर ने बालिका की परेशानी सुनकर उसे एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की।

जनसुनवाई में दिव्‍यांग शम्‍भूलाल और महबूब खान को बैटरी चलित ट्राइ साइकिल उपलब्‍ध कराया गया। तरह अन्य जरूरतमंदों को रेडक्रास के माध्यम से तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी।आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर तथा सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने भी सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही यथा संभव निराकरण किया।