इंदौर के राइज़ स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान बने मोटिवेशनल स्पीकर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 29, 2022

इंदौर में आज CM राइज़ स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग रूप देखने को मिला। उन्होंने विद्यार्थियों से सहज सैली में संवाद करते हुए अनेक प्रेरक दृष्टांत सुनाए मुख्यमंत्री चौहान ने बच्चों से जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया.


उन्होने कहा कि बचपन में स्वामी विवेकानंद की शिक्षा ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी। मुख्यमंत्री चौहान ने बच्चों से कहा कि मानव शरीर सिर्फ़ हाड़ मांस का पुतला ही नहीं है। ईश्वर ने हमें असीम शक्तियां और सामर्थ्य दिया है। हम सदैव आशावान रहें और कड़े परिश्रम से जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल करें.