कोरोना बीमारी की परिस्थिति देखते हुए हर व्यक्ति व समाज अपने हिसाब से फूल की पंखुड़ी या फूल बरोबर सहयोग करने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में सर्व ब्राह्मण समाज, इंदौर “सर्वे भवंतु सुखिनः” का विचार रखते हुए, ब्राह्मण समाज ने वरिष्ठ डॉक्टरों से निवेदन किया और उन सभी डॉक्टर साहब ने हमें आगे होकर सहयोग किया और कहा चिंता मत करो, कोई भी हमसे फोन पर परामर्श लेना चाहता है हमने टाइम दे रखा है। उस टाइम पर फोन करें हम उसे उचित सलाह अवश्य प्रदान करेंगे, जो निशुल्क रहेगी, सर्व ब्राह्मण समाज ,इंदौर हमारे सभी डॉक्टर साहब का आभारी है, जो आपने ऐसी विकट परिस्थिति में अपना समय निकालकर, सर्व समाज को परामर्श देने का हमारा आग्रह स्वीकार किया।
इंदौर न्यूज़

ब्राह्मण समाज के डॉक्टर लोगों को निशुल्क परामर्श फोन पर देंगे

By Ayushi JainPublished On: April 19, 2021
