बीडीएस विद्यार्थियों ने नीट पीजी-23 परीक्षा में लहराया परचम, नमित झेलावत एवं डॉ. अंजली माहेश्वरी ने किया शहर का नाम रोशन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 20, 2023

इंदौर 19 अप्रैल। कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल राऊ से बीडीएस अध्ययन पूर्ण करने वाले नमित झेलावत एवं डॉ. अंजली माहेश्वरी ने नीट पीजी 2023 में ऑल इंडिया रैंक हासिल कर इन्दौर शहर का नाम रोशन किया। कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल राऊ बीडीएस विद्यार्थी नमित झेलावत ने नीट पीजी-23 में ऑल इंडिया में 6 एवं डॉ. अंजली माहेश्वरी ने 114 वां स्थान हासिल किया। नीट परीक्षा में आल इंडिया रैंक हासिल करने पर दोनों ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को कॉलेज फैकल्टी, स्टूडेंट्स एवं परिवारजन ने उन्हें बधाई दी व शहर का नाम रोशन करने के लिए दोनों ही विद्यार्थियों का सम्मान कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल द्वारा किया गया।

बीडीएस विद्यार्थियों ने नीट पीजी-23 परीक्षा में लहराया परचम, नमित झेलावत एवं डॉ. अंजली माहेश्वरी ने किया शहर का नाम रोशन

Also Read : स्मार्टफोन की लत से आप भी है परेशान तो अपनाएं कुछ ये टिप्स आपको मिलेगी मदद