फुटपाथ और लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण मुक्त करने की हुई कार्रवाई, दुकानों के बाहर रखे सामानों की हुई जब्ती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 29, 2024

इंदौर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर के चिन्हित चौराहों सड़कों से अतिक्रमण हटाने और लेफ़्ट टर्न को निर्बाध करने की कार्रवाई आज भी जारी रही। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में एसडीएम एवं नगर निगम तथा यातायात पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई की गई।

अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी ने बताया कि सड़क मार्ग/फुटपाथ, लेफ्ट टर्न से अतिक्रमण हटाने एवम् यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गठित संयुक्त टीम द्वारा संजय सेतु, जवाहर मार्ग से पटेल ब्रिज, कोठरी मार्केट चौराहा से रानीपुरा चौराहा होते हुए सैफी चौराहा तक, बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन महारानी रोड होते हुए खातीपुरा उतार तक के क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराते हुए समझाइश दी गई। इसके बाद नहीं मानने पर फुटपाथ से, दुकानों के बाहर रखे सामान/वस्तुओं की जब्ती की कार्यवाही की गई।