फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2021

इंदौर दिनांक 13 सितंबर 2021 – पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा धोखा-धडी व ठगी की आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

ALSO READ: अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपी गिरफ्तार, नगद 60 हजार जप्त

इसी दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को इलाका भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सुचना मिली की तिलकनगर क्षेत्र मे एक व्यक्ति पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने का काम करता है। जिसके संबंध मे फरीयादी के द्वारा थाना तिलक नगर मे अपराध क्रमांक 329/21 धारा 420,467,468 भादवि पंजीबद्ध कराया गया था। जिसमे मुख्य आरोपी सतिश गोस्वामी पिता उमाशकर गोस्वामी उम्र 32 निवासी 32 व्यासपाला जुनी इंदौर घटना दिनांक से फरार था ।

फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना तिलक नगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये तिलक नगर क्षेत्र से आरोपी सतिश गोस्वामी पिता उमाशंकर गोस्वामी को पकडा गया व आरोपी के कब्जे से 07 मॉनीटर, 06 सीपीयू, 2 प्रिंटर, 14 फर्जी सर्टिफिकेट, 50 मार्कशीट के कोरे कागज व एक मोबाईल फोन, 02 रजिस्टर (जिसमे फर्जी सर्टिफिकेट बनाये हुये कुल 554 नामो का उल्लेख) जप्त किये गये।

आरोपी ने पुछताछ मे बताया की पिछले 4-5 वर्षो से 10 वी,12वी, स्नातक की फर्जी मार्कशीट बनाने का कार्य कर रहा था। आरोपी द्वारा महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ हायर सेकेण्डरी एजुकेशन, राजस्थान बोर्ड, विलियम केरी युनिवर्सिटी, मेवाड युनिवर्सिटी, सनराईस युनिवर्सिटि, संघाई युनिवर्सिटी, डीआरसीबी रमन युनिवर्सिटी, ओपीजीएस युनिवर्सिटी, एसआरके युनिवर्सिटी, आईसेक्ट युनिवसिटी, आरकेडीएफ युनिवर्सिटी आदि के फर्जी सर्टिफिकेट बनाये जाते थे।

फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिसे एवज मे छात्रो से मोटी रकम वसुलकर 10वी,12वी, स्नातक की फर्जी मार्कशीट दी जाती थी। अभी तक हुई पूछताछ मे आरोपी द्वारा कुल 554 लोगो फर्जी संर्टिफिकेट बनाये जाकर लगभग 1.5 करोड रूपये आरोपी द्वारा लिये गये है। आरोपी से पुछताछ जारी है अन्य साथीदरानो खुलासे होने की सम्भावना है।