अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपी गिरफ्तार, नगद 60 हजार जप्त

Akanksha
Published on:

इन्दौर दिनांक 13 सितंबर 2021 – शहर में संचालित हो रहे अवैध जुआघरों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कार्यवाही करतें हुए थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से जुआं खेलतें हुए 08 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।

ALSO READ: दिल्ली: सब्जी मंडी में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 2 बच्चों की मौत

इस दिशा मे कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि पारसी मोहल्ला लढ्ढा टेंट हाउस के सामनें बने, मंदिर के सामनें दो स्थानों पर बैठकर कुछ लोगों ताश पत्तों के द्वारा रूपयें/पैसों से हार जीत का जुआं खेल रहें है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए दो पुलिस टीमों को गठन कर मौके पर पहुचकर देखनें पर पर 2 स्थान मंदिर मे लगी लाईट व स्ट्रीट लाईट के नीचे बैठकर जुआं खेलतें हुए दिखाई दियें। पुलिस को देखकर आरोपी भागनें का प्रयास करनें लगें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया।

पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. देव पिता माणकचंद माहेश्वरी लड्डा, 2. मुनफा पिता उमर नुरानी, 3. संजय पिता निर्मल कुमार मोदी, 4. रमेशचंद्र पिता प्रेमनारायण सोनी, 5. मुकेश पिता जगदीशचंद्र अग्रवाल, 6. गुरेंद्रसिंह पिता करतार सिंह , 7. दिनेश पिता मंगलप्रसाद मिश्रा , 8. शैलेंद्र पिता निर्मल मोदी बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 हजार रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें। उक्त आरोपियों का कृत्य सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलनें पर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतगर्त कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सउनि सुरेंद्र कुमार चौधरी, कार्य प्रआर 588 शैलेंद्र गौर, कार्य प्रआर 2142 पवन पाटिल, आर 2755 अमल, आर 3622 जयराज, कार्य प्रआर 453 विमल, आर 1572 उदय की सराहनीय भूमिका रही।