Indore News : विश्व रक्तदाता दिवस पर 21 कर्मवीर प्लाज्मा रक्तदाताओं का सम्मान

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : विश्व रक्तदाता दिवस पर भारत के पहले निःशुल्क ब्लड काल सेंटर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के दूसरे चरण में आज 15 जुन 2021 के मौके पर 21 कर्मवीर प्लाज्मा रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। संस्था ने इस वर्ष उन वीरो का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना काल के विपरित समय में प्लाज्मा रक्तदान करके कई जिंदगीयों को बचाया। हमें बडी प्रसन्नता है कि हमने ऐसे वीरों का सम्मान किया हमारी संस्था विगत 12 वर्षों से इंदौर में ब्लड कॉल सेंटर संचालित कर रही है।Indore News : विश्व रक्तदाता दिवस पर 21 कर्मवीर प्लाज्मा रक्तदाताओं का सम्मानदामोदर युवा संगठन द्वारा संचालित यह सेंटर देश का पहला निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर है। इससे देशभर में 4 लाख से भी ज्यादा ब्लड डोनर रक्तदाता जुड़े है। कोरोना काल के इस दौर में 450 से भी ज्यादा प्लाज्मा डोनेट कर एक र्कितीमान स्थापित किया है। प्रशासन द्वारा रेड क्रॉस के सहयोग से यह सेंटर संचालित है।Indore News : विश्व रक्तदाता दिवस पर 21 कर्मवीर प्लाज्मा रक्तदाताओं का सम्मानहमारे पास रक्तवाहिनि नाम से एक वाहन भी है जो रक्तदाता को लाने ले जाने का काम करती है। मुख्य अतिथि के रूप मे आदरणीय ज़िलाधीश महोदय आदरणीय मनीष सिंह जी, आदरणीय डॉ निशांत खरे व समाजसेवी सरिता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अशोक नायक
9200250000