पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
![Indore : 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत Crime Branch की कार्यवाही, Brown Sugar की तस्करी करने वाला तस्कर चढ़ा हत्थे 8](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-18-at-16.08.37.jpeg)
मुसाखेड़ी,आजाद नगर से पकड़ाया तस्कर![Indore : 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत Crime Branch की कार्यवाही, Brown Sugar की तस्करी करने वाला तस्कर चढ़ा हत्थे 9]()
इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, एक संदिग्ध शांति नगर,सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास, रिंग रोड,इंदौर में में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है। जिस पर क्राईम ब्रांच कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम (1).मनोज चोकसे मुसाखेड़ी,आजाद नगर इंदौर का बताया । आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।
धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत होगी कार्यवाही![Indore : 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत Crime Branch की कार्यवाही, Brown Sugar की तस्करी करने वाला तस्कर चढ़ा हत्थे 10]()
आरोपी से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 100 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रुपए) जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इन्दौर पर अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।