कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह ने मत पत्र गायब होने का लगाया आरोप, राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 20, 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान पूर्ण रूप से संपन्न हो जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह ने चुनावी मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनावी डाक मतपत्रों को गायब किया गया है। वहीं उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से इस मामले की जांच की मांग की है।

वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह ने चुनाव के बाद चुनावी डाक मतपत्रों की गायबी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सरकारी कर्मचारियों और विकलांगों के मत पत्र कहां गए हैं, इसकी जानकारी न केवल कलेक्टर को है न ही एसडीएम को।

निर्वाचन आयोग से शिकायत की मांग: कांग्रेस प्रत्याशी ने राज्य निर्वाचन आयोग से मतदान में हुई गायबी की जांच की मांग की है। वे दावे कर रहे हैं कि सरकारी कर्मचारियों के मत पत्र गायब किए गए हैं, जिससे वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठा है।

उन्होंने इस मामले में आयोग से शीघ्र जांच कराने की अपील की है। इसके साथ ही उनका आरोप है की करीब 600 सरकारी कर्मचारियों को भी वोट डालने से वंचित रखा गया है।