BSP ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की आठवीं सूची, मुरैना में पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे को मिला टिकट

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 22, 2023

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अपने प्रत्याशियों की और सूचियां जारी की हैं। आठवीं सूची में 11 प्रत्याशी शामिल हैं, जबकि नौवीं सूची ने तीन प्रत्याशियों के नामों को बदल दिया है।

आठवीं सूची में 11 प्रत्याशियों का ऐलान

आठवीं सूची में, मुरैना से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम को प्रत्याशी चुना गया है, साथ ही अन्य स्थानों से भी प्रत्याशी चयन किया गया है, जैसे कि सेवड़ा से लाखन सिंह यादव, ग्वालियर से शत्रुधन यादव, उज्जैन उत्तर से अब्दुल रज्जाक लाला, धार से ओमप्रकाश मालवीय, भिकनगांव से जुवान सिंह, गरोठ से जगदीश रागोठा, बदनावर से जगदीश चोयल, झाबुआ से बालू सिंह निनामा, दतिया से लोकेंद्र अहिरवार, मेहंगाव से राजवीर सिंह बघेल भी प्रत्याशी हैं।

नौवीं सूची में तीन नामों का एलान

नौवीं सूची में तीन प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है, जिसमें चुरहट से प्रत्याशी संतोष प्रसाद साकेत की जगह बबलू विश्वकर्मा को प्रत्याशी चुना गया है। वहीं, ग्वालियर ग्रामीण से सुरेश बघेल और जबेरा से विनोद राय को भी प्रत्याशी बनाया गया है.