मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क” इंटरैक्टिव सेशन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल रहेंगे। सेशन के दौरान देशभर के निवेशक, उद्योगपति और नीति-निर्माता एक साथ आकर टेक्सटाइल सेक्टर की संभावनाओं और निवेश विकल्पों पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे और उन्हें प्रदेश की मजबूत अधोसंरचना, निवेश के अनुकूल नीतियों तथा भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराएंगे। वे प्रदेश की छवि को एक उभरते टेक्सटाइल हब के रूप में प्रस्तुत करेंगे और यह स्पष्ट करेंगे कि पीएम मित्रा पार्क राज्य की औद्योगिक तस्वीर को बदलते हुए बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
निवेशकों के लिए खुले नए अवसरों के द्वार
मध्यप्रदेश में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क को आधुनिक टेक्सटाइल उद्योग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एकीकृत हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह पार्क न केवल कपड़ा उद्योग को नई दिशा और ऊँचाइयाँ प्रदान करेगा, बल्कि बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र भी बनेगा। धार जिले के बदनावर क्षेत्र में 2158 एकड़ से अधिक भूमि पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से तैयार हो रहा यह टेक्सटाइल हब, पश्चिम मध्यप्रदेश में मेट्रोपॉलिटन एरिया विकास के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
केंद्रीय मंत्री साझा करेंगे विचार
इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भारत के उभरते टेक्सटाइल सेक्टर की वैश्विक अहमियत और पीएम मित्रा पार्क की उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, वस्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय योजनाओं तथा अंतरराष्ट्रीय अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
1 रुपए प्रीमियम पर प्लॉट आवंटन की सुविधा
पार्क में भूमि आवंटन हेतु आवेदन 22 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। यहाँ मात्र 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रीमियम और 120 रुपये प्रति वर्ग फुट विकास शुल्क पर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जो देशभर के सभी पीएम मित्रा पार्कों में सबसे किफायती दर है। इस पार्क से लगभग तीन लाख रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है, जिनमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष नौकरियाँ शामिल होंगी।
विशेषज्ञ देंगे विस्तृत जानकारी
सेशन के दौरान मध्यप्रदेश का उद्योग विभाग और टेक्सटाइल विभाग निवेशकों को क्लस्टर आधारित विकास, संसाधनों की उपलब्धता और विशेष पैकेज से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव और अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल टेक्सटाइल उद्योग की नई संभावनाओं और केंद्र सरकार की नीतियों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसी तरह, प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह राज्य में लागू प्रोत्साहन योजनाओं और नीतिगत पहलों का विस्तार से परिचय देंगे।