एमपी के इस शहर को मिलेगी नई रफ्तार, ये दो प्रमुख रेलवे स्टेशन होंगे अत्याधुनिक, लाखों लोगों को होगा फायदा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 25, 2025
MP News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की अत्याधुनिकता के बाद अब रेलवे विभाग भोपाल के अन्य प्रमुख स्टेशनों को भी बेहतर बनाने की तैयारी में है। खास तौर पर भोपाल रेलवे स्टेशन (निशातपुरा) और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

निशातपुरा रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से नया रूप दिया जा चुका है, जबकि मिसरोद रेलवे स्टेशन को भी इसी पैमाने पर अपग्रेड किया जाएगा। इन स्टेशनों पर हॉल्ट बढ़ने से खासकर पुराने भोपाल शहर की जनता को काफी लाभ होने की संभावना है।

आसपास की आबादी को मिलेगा लाभ

एमपी के इस शहर को मिलेगी नई रफ्तार, ये दो प्रमुख रेलवे स्टेशन होंगे अत्याधुनिक, लाखों लोगों को होगा फायदा

मिसरोद रेलवे स्टेशन के विकास से भोपाल के नर्मदापुरम रोड, कोलार, कटारा हिल्स और शाहपुरा जैसे इलाकों में रहने वाले लगभग पांच लाख निवासियों को सीधा फायदा मिलेगा। इन क्षेत्रों में जमीन की खरीद-फरोख्त और नए आवासीय प्रोजेक्ट तेजी से बढ़ रहे हैं, खासकर नर्मदापुरम रोड के दोनों ओर करीब चार किलोमीटर की दूरी तक।

बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए मिसरोद स्टेशन एक सुविधाजनक और सुलभ विकल्प बनकर उभरा है। फिलहाल, यहां के यात्री भोपाल जंक्शन या रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करते हैं, लेकिन स्टेशन अपग्रेड होने के बाद उनकी यात्रा और आसान हो जाएगी।

अमृत भारत परियोजना के तहत मंडल स्तर पर सुधार

रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, अमृत भारत प्रोजेक्ट के अंतर्गत मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। यह पहल रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है। भोपाल मंडल के स्टेशनों को भी इसी योजना के तहत आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जाएगा।

भोपाल के प्रमुख रेलवे स्टेशन

  • भोपाल जंक्शन: यह भोपाल का मुख्य रेलवे स्टेशन है जहां से दिल्ली-मुंबई मार्ग की प्रमुख ट्रेनों का आवागमन होता है। यह स्टेशन शहर के केंद्र में स्थित है और अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें यहीं ठहरती हैं।
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन: भोपाल जंक्शन से लगभग 8-9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्टेशन भोपाल जंक्शन की भीड़ को कम करने के लिए विकसित किया गया है। यहां करीब 40 ट्रेनों के ठहराव होते हैं और यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
  • बैरागढ़ रेलवे स्टेशन: यह स्टेशन भोपाल जंक्शन से लगभग 10-12 किलोमीटर दूर है और मुख्य रूप से इंदौर और खंडवा के लिए ट्रेन सेवाएं प्रदान करता है। बैरागढ़ स्टेशन के अपग्रेड होने से क्षेत्रीय यातायात में सुधार की उम्मीद है।

रेलवे अपग्रेडेशन से बेहतर होगी कनेक्टिविटी

भोपाल के रेलवे नेटवर्क का यह विस्तार और आधुनिकीकरण न केवल यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि आसपास के इलाकों के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी मदद करेगा। विशेषकर उन इलाकों में जहां आबादी तेजी से बढ़ रही है, रेलवे स्टेशन की पहुंच बढ़ने से आवागमन में भारी सुधार होगा और लोगों का समय व पैसा दोनों बचेंगे।