प्यार में पागल सिपाही ने SI को मिलने बुलाया, देखते ही कर दिया काम तमाम

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 11, 2024

लव ट्रायंगल का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस भी एक महिला की करतूतें सामने आने के बाद हैरान रह गई। पुलिस को पहले इस मामले में गुमराह करने की कोशिश की गई थी।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला सिपाही ने यहाँ जो किया उसको जानकर एक बार पुलिस के पैरों तले से जमीन निकल गई। महिला सिपाही का किसी से अफेयर चल रहा था। लेकिन दोनों के बीच जब झगड़ा हुआ तो महिला ने उससे दूरी बना ली। इसके बाद एक सब इंस्पेक्टर महिला सिपाही की जिंदगी में आया। लेकिन अचानक उसका पूर्व प्रेमी से मेलजोल हो गया। दोनों ने इसके बाद एसआई को रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया।

आपको बता दें की दोनों ने दीपांकर के मर्डर की प्लानिंग की और उसे फोन कर बुला लिया, कार से कुचलकर एसआई की हत्या कर दी। मृतक को 30 मीटर तक घसीटा गया। जानकारी मिलते ही एसपी आदित्य मिश्रा और एएसपी आलोक शर्मा ने मौके से सबूत जुटाए। दुकानदारों की मदद से घायल एसआई को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया।लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।