Loksabha Election: क्या बृजभूषण को केसरगंज से BJP देगी टिकट? कहा- मैं प्रबल दावेदार…

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 25, 2024

महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के विवादास्पद पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृज भूषण सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कैसरगंज सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

बृजभूषण ने सवांददाता से कहा, मैं अभी उम्मीदवार नहीं हूं। लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है। पिछली बार मैंने यह सीट 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीती थी। इस बार, कार्यकर्ताओं ने 5 लाख वोटों का आह्वान किया है।

बृजभूषण ने आगे कहा कि अगर बीजेपी एक घंटे पहले भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दे तो भी कैसरगंज सीट पर कोई मुकाबला नहीं होगा। अगर भगवान ने यह तय किया है, तो मैं क्या कर सकता हूँ? लेकिन मैं प्रबल दावेदार हूं, इसलिए 99.9 प्रतिशत लड़ूंगा, 0.1 प्रतिशत ही रहेगा। भले ही पार्टी ने एक घंटे पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी हो, लोग मुझे जिताएंगे।

बृजभूषण को पिछली बार कितने वोट मिले थे ?

कैसरगंज में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। बृज भूषण ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 5,81,358 वोट हासिल कर भारी अंतर से जीत हासिल की। बसपा के चंद्रदेव राम यादव को 3.19 लाख से अधिक वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार पांडे को 37,132 वोट मिले।