दिल्ली में पांचवी बार बढ़ा लॉकडाउन, अब इस दिन तक रहेगी सख्ती

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 16, 2021

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है. लेकिन आज यानी रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है. जोकि 24 मई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,’ दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.’

केजरीवाल ने कहा कि “पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6500 मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 फीसदी के करीब आ गया है.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और अब तक वह पांच बार इसे बढ़ा चुके हैं.