‘गुड़ी पड़वा’ पर भक्ति में लीन नजर आई जाह्नवी कपूर, सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर लिया बप्पा का आशीर्वाद, देखें वायरल VIDEO

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 9, 2024

Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को इन दिनों फ़िल्मी दुनिया के साथ-साथ भक्ति में लीन होते हुए देखा जा रहा है. हाल ही में उन्हें हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) के मौके पर बप्पा के मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया. इस दौरान जाह्नवी कपूर बेहद सिंपल लुक में खूबसूरत नजर आई. दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जाह्नवी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

'गुड़ी पड़वा' पर भक्ति में लीन नजर आई जाह्नवी कपूर, सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर लिया बप्पा का आशीर्वाद, देखें वायरल VIDEO

नंगे पांव पहुंची बप्पा के दरबार

जिस समय जाह्नवी कपूर मंदिर में दर्शन करने पहुंची इस दौरान उन्हें नंगे पांव यानी बिना चप्पल पहने हुए देखा गया. बता दे कि सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची जाह्नवी ने साधारण पिंक कलर का शूट पहन रखा था, साथ ही बालों को रबर से बांध रखा था. इस सिंपल लुक में जाह्नवी बेहद सुन्दर लग रही थी.

'गुड़ी पड़वा' पर भक्ति में लीन नजर आई जाह्नवी कपूर, सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर लिया बप्पा का आशीर्वाद, देखें वायरल VIDEO

VIDEO/PHOTOS हो रही वायरल

वायरल हो रह फोटोज में आप देखेंगे कि साधारण लुक के साथ जाह्नवी ने माथे पर तिलक लगा रखा है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. हालांकि मंदिर के अंदर और बाहर जाते समय जान्हवी कैमरे से बचती नजर आई और उन्होंने फोटोज क्लिक करवाने से साफ़ इनकार कर दिया. इसके बावजूद उन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पापा के लिए बप्पा से मांगा आशीर्वाद

नववर्ष के खास मौके पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा के दर्शन करने पहुंची जाह्नवी को लेकर बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पापा और बॉलीवुड अभिनेता बोनी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ के लिए भी बप्पा से प्रार्थना की है.