घाटी में आतंकियों पर प्रहार जारी, पुलवामा में दो दहशतगर्द ढेर, एक जवान शहीद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 23, 2020
Two terrorists killed in pulwama

 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकियों का खात्मा करने की ठान रखी है। मंगलवार को सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलवामा के बांदजू इलाके सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए है। हालांकि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

कश्मीर जोन के IG विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। इससे पहले रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बांदजू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

गौरतलब है कि कश्मीर में हर दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इससे पहले सोमवार को पुलवामा के त्राल सेक्टर के बाटगुंड के सीआरपीएफ कैंप के पास फायरिंग के बीच ग्रेनेड से हमला किया गया। ग्रेनेड फेंकने वाले अज्ञात बंदूकधारियों ने बीती देर रात ढोक डिफेंस कमेटी (डीडीसी) के सदस्य गोपालनाथ को गोली मार दी।

कश्मीर में सुरक्षाबलों के प्रहार से आतंकी बौखलाए हुए हैं और वो सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।