Indore: धमाकेदार तरीके से निकलेगी गेर, नगर निगम ने तैयार किया मार्ग

Akanksha
Published on:

Indore: नगर निगम ने मात्र 7 दिनों में गोराकुंड चौराहा से कृष्णपुरा पुल तक गेर मार्ग को तैयार कर दिया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने यह चुनौतीपूर्ण कार्य रात दिन की मेहनत के बाद पूरा किया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने भी इसके लिए काफी मेहनत की और परिणाम यह रहा की यह मार्ग गेर के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ALSO READ: 126 की उम्र में स्वामी शिवानंद को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, सम्मान में झुके PM Modi

टोरी कार्नर से गेर निकलकर लोहार पट्टी इतवारिया बाजार शीतलामाता बाजार होते हुए पुनः पुराने मार्ग गोराकुंड चौराहे से खजूरी बाजार राजबाड़ा कृष्णपुरा पुल से वीर सावरकर मार्केट की ओर मुड़ेगी। गेर को देखते हुए बाजारों में सुसज्जित दुकाने और शोरूम को आज से ही तिरपाल से ढक दिया गया है। वही गेर को देखते हुए राजबाड़ा और गोपाल मंदिर को भी तिरपाल से ढक दिया गया है।

ALSO READ: IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला ये दिग्गज खिलाड़ी जुड़ा RCB से, क्या दिला पायेगा खिताब ?

इस बार गेर को लेकर शहर के लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है और ऐसा माना जा रहा है कि गेर मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी भी पूरे समय गैर मार्ग पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे गैर मार्ग को अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।

ALSO READ: 32 MP के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, जानें फीचर