Indore: फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों को भेजा गया रैन बसेरा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 19, 2022

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए रोड किनारे और फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को एनजीओ के माध्यम से रेन बसेरा में भेजने के निर्देश दिए गए थे! उक्त निर्देश के क्रम में निगम द्वारा आज रात्रि 9 से 11:30 बजे बीच एनजीओ संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन व उनकी टीम के माध्यम से शास्त्री ब्रिज, एमजी रोड, नगर निगम रोड व चौराहा एम वाई हॉस्पिटल के बाहर आदि स्थान पर रोड किनारे सोने वाले 12 निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को समझाइश देकर रेन बसेरा में भेजने की कार्रवाई की गई!

Indore: फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों को भेजा गया रैन बसेरा

ALSO READ: Indore: क्राईम ब्रांच की कार्यवाही, चोरी की योजना बना रहे 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

50 से अधिक व्यक्ति जोकि फुटपाथ पर सो रहे थे उनको जब रेन बसेरा चलने के लिए कहा गया तो वह अपना सामान लेकर स्थल से चले गए समझाइश देने के बाद भी रेन बसेरा जाने को तैयार नहीं हुए !उक्त कार्यवाही के दौरान संस्था प्रवेश की अध्यक्ष सुश्री रूपाली जैन टीम मेंबर मंजू ,ज्योति, सुनील, रोहित, अनिल ,राजवीर , शिवा ,सुरेंद्र और अन्य उपस्थित थे जिनके द्वारा लोगों को समझाइश दी गई और रेन बसेरा भेजने का कार्य किया गया! जो व्यक्ति रेन बसेरा जाने को तैयार हुए उन्हें भोजन भी कराया गया तथा निगम के द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन से रेन बसेरा पहुंचाया गया!