इंदौर दिनांक 19 जनवरी 2022 पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपयुक्त (क्राईम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।
ALSO READ: MP कृषि विश्वविद्यालय की अनूठी पहल, खेतों में पढ़ाई, पेड़ों पर Wi-Fi
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी क्षेत्र के आकाश नगर पावर हाउस के पास में कुछ व्यक्ति बैठकर हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे है मुखबिर सूचना को सच मानते हुए क्राइम ब्रांच टीम व थाना द्वारकापुरी ने संयुक्त कार्यवाही करते उक्त स्थान पर पहुंचे जहा पांच आरोपियों द्वारा बोलते सुना की किसी बड़े सोने चांदी की दुकान या बड़े घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे पांचों आरोपियोयो को घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पूछते अपना नाम 1. रवि मानकर पिता कन्ह्यालाल निवासी पाल मोहल्ला,आकाश नगर इंदौर, 2. अमन शर्मा पिता राजेंद्र निवासी– गोंडवले धाम के पास आकाश नगर,इंदौर 3. अजय शुक्ला पिता सुरेशचंद निवासी– ऋषि विहार कॉलोनी,इंदौर, 4. सुभम शर्मापिता राजेंद्र निवासी– गोंडवले धाम के पास आकाश नगर,इंदौर 5. भूपेंद्र पाटीदार पिता देवजी निवासी रजत पैलेस आकाश नगर इंदौर बताया आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करते बताया कि आरोपियों द्वारा पहले भी भी कई घरों में तोड़कर नकबजनी की वारदाते की है परंतु ज्यादा माल हाथ ना लगने से डकैती की योजना बना रहे थे।
आरोपियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से एक अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस, लोहे की टामी,धारदार चाकू जप्त कर पांचों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायलय में पेश कर पांचों आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से पूर्व में की गई अन्य वारदातो के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई जिसमे आरोपियों द्वारा पूर्व में पांच घरों के ताले तोड़कर नकबजनी की घटना का कबूला जिसमे आरोपियों के कब्जे से सोने की 01 जोड़ झुमकी,02 पेंडल, 02 चेन,01 नथ,01 चेन,01 मंगलसूत्र,01 पेंडल ,01 अंगूठी और चांदी के 06 जोड़ पायजेब,02 हाथ के कड़े एवं 15 नग मोबाइल,01 लैपटॉप,01कैमरा व 4000 नगद ( कुल मशरूका कीमत करीब 4,50,000/- रुपए)जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।